खबर लहरिया ताजा खबरें 5 दिन में एक रुपये तक बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

5 दिन में एक रुपये तक बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

साभार : विकिमेडिया कॉमन्सetrol

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बीते 5 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 1 रुपये तक महंगा हो चुका है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 75.61 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं। वहीं डीजल में भी प्रति लीटर कीमत में बढ़ोत्तरी जारी है।

इससे पहले 20 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था। कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोलडीजल की कीमतों को 24 अप्रैल 2018 से अगले 20 दिनों तक अपरिवर्तित रखा था।

बता दें कि 16 जून 2017 से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना संशोधन हो रहा है। इससे पहले सरकारी तेल विपणन कंपनियां ईंधन की कीमतों की महीने में दो बार समीक्षा किया करती थीं।

राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 75.61 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में पेट्रोल के दाम 83.45 रुपये प्रति लीटर है। बीते 5 दिन में पेट्रोल की कीमतें 0.98 पैसे (लगभग 1 रुपये)बढ़ चुकी हैं।