भाईदूज (29 अक्टूबर) के मौके पर दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए फ्री राइड योजना के तहत दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी )बसों में मुफ्त में सफर शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा तो अगस्त में ही कर दी थी. इसके लिए उन्हें गुलाबी टोकन लेना होगा, लेकिन कोई किराया नहीं लगेगा. बस में मुफ्त सफर टिकट लेने पर ही मान्य
महोबा: पास होते हुए भी विकलांग बस में नहीं कर पा रहे सफर, जानिए क्यों?
दिल्ली विधानसभा ने सोमवार को परिवहन क्षेत्र के लिए 479 करोड़ रुपये के अतिरिक्त अनुदान को मंजूरी दी, जिसमें डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर के लिए सब्सिडी के तौर पर दी गई राशि भी शामिल है. परिवहन क्षेत्र के लिए अतिरिक्त अनुदान वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा जारी किया गया था। इसमें बसों में महिलाओं की मुफ्त परिवहन सुविधा के लिए 140 करोड़ रुपये शामिल किए गए. यह स्कीम फिलहाल मार्च 2020 तक लागू रहेगी।
हालाकिं उन्होंने मेट्रो में भी मुफ्त यात्रा का ऐलान किया था