खबर लहरिया महोबा सूखी पड़ी चंद्रावल नदी में जल्द भरेगा पानी

सूखी पड़ी चंद्रावल नदी में जल्द भरेगा पानी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की सूखी पड़ी चंद्रावल नदी में अब जल्द ही पानी भरेगा। यह नदी महोबा से निकलकर हमीरपुर और फिर बांदा में बहती है।

महोबा के मुख्य विकास अधिकारी शिव नारायण ने बताया कि हम पहले दस किलोमीटर नदी को भरने की तैयारी कर रहे हैं। जब यह नदी बिल्कुल भरी हुई थी तब तीनों जिलों के लोग नदी के पानी का इस्तेमाल घरेलू काम के साथ साथ सिंचाई के लिए खूब करते थे। इस नदी को शुरू करने का काम महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत हुआ है। इस नदी की खुदाई और सफाई के साथ साथ आस पास तालाब भी खोदे जाएंगे। इन तालाबों का जुड़ाव इस नदी से होगा। जिससे नदी के पानी का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा लोग कर सकें।

वन एवं सिंचाई विभाग के साथ मिलकर यह काम किया जा रहा है। तीरथ सागर बांध को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा।