मेक्सिको। धरती पांच सौ करोड़ साल पुरानी है। इन करोड़ों सालों से धरती पर हमेशा से मनुष्य ही नहीं रहे हैं। कई पेड़, पौधे, जानवर बदले हैं। कुछ के रूप बदले हैं और कुछ तो अब रहे ही नहीं। एक ज़माना था जब धरती पर चलते थे पचास हाथियों जितने बड़े जीव जिन्हें डायनासोर कहते हैं। डायनासोर कई प्रकार के होते थे, छोटे डायनासोर कुत्ते जितने बड़े होते थे, वहीं कुछ डायनासोर उड़ते भी थे। ऐसे ही एक डायनासोर की पूंछ की हड्डी मेक्सिको देश में मिली है। डायनासोर लाखों साल पहले धरती पर से हमेशा के लिए गायब हो गए।
सात लाख साल पुरानी हड्डी मिली
पिछला लेख