खबर लहरिया मनोरंजन पसीना छूटेगा तो प्यास बुझेगी

पसीना छूटेगा तो प्यास बुझेगी

स्वीडन। गर्मी के दिनों में दो बातें सबकी परेशाना बनी रहती हैं – कभी ना रुकने वाला पसीना और कभी ना बुझने वाली प्यास। यूरोप के स्वीडन देश में शायद इसी बारे में सोचते हुए यहां के आनद्रीआस हैमर ने एक ऐसी मशीन बनाई है जिससे पसीने से पाने का पानी बनाया जा सकता है।
15 जुलाई को इस मशीन का उद्घाटन किया गया जिसके बाद से अब तक एक हज़ार से ज़्यादा लोग इससे बनाया हुआ पानी पी चुके हैं। मशीन को बनाने वालों का कहना है कि ये पानी स्वीडन के शहर के नलों में आने वाले पानी से ज़्यादा साफ है। एक व्यक्ति की शर्ट से लगभग एक घूंट पानी बन जाता है।