खबर लहरिया राजनीति सातवें चरण में भरी गर्मी में पड़े करोड़ों वोट

सातवें चरण में भरी गर्मी में पड़े करोड़ों वोट

01-05-14 Desh Videsh - Modi01-05-14 Desh Videsh - Soniaआठ करोड़ से भी ज़्यादा लोगों ने 30 अप्रैल को 2014 के लोक सभा चुनाव के सातवें चरण में मतदान किया। इस चरण में देश के सात राज्यों में कुल नवासी लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ।
सातवें चरण में कई बड़े-बड़े नेताओं का भविष्य तय होगा। उत्तर प्रदेश में इस चरण में रायबरेली में मतदान हुआ जहां से सोनिया गांधी खड़ी हैं। वहीं लखनऊ में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के लिए 30 अप्रैल को वोट पड़े। उत्तर प्रदेश में ही भाजपा की उमा भारती (झांसी) और मुरली मनोहर जोशी (कानपुर) के लिए भी वोटिंग हुई। गुजरात के वडोडरा में नरेंद्र मोदी के लिए वोटिंग हुई।
आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, जम्मू कशमीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के साथ दादरा नागर हवेली और दमन और दीव मे मतदान हुआ। इन राज्यों के 89 लोकसभा सीटों पर लगभग चैदह करोड़ मतदाताओं में से करीब साठ प्रतिशत ने मतदान किया।
सभी राज्यों में भरी गर्मी के बावजूद भारी वोटिंग हुई पर जहां बंगाल में 81 प्रतिशत और पंजाब में 73 प्रतिशत वोटिंग हुई, वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में वोटिंग 60 प्रतिशत भी नहीं पहुंची।
अंतिम चरण का मतदान 12 मई को होगा। मतों की गिनती 16 मई को होगी।