अफ्रीकी देश ट्यूनिशिया में इन दिनों एक अनोखा आंदोलन चल रहा है। इंटरनेट के जरिए सरकार का ध्यान कूड़े से भरी राज्य की गंदी गलियों की तरफ खींचने की कोशिश की जा रही है। यह आंदोलन 16 मई से शुरू किया गया है। इंटरनेट में फेसबुक पेज बनाया गया है। फेसबुक पेज यानी इंटरनेट में एक ऐसा कोना बनाया गया है, जिसमें लोग कूड़े के ढेर के साथ फोटो खींचकर इसमें डाल रहे हैं। इस पेज को बनाने वाले ट्यूनिशिया के चेकर बेस्बेस का कहना है कि ऐसा करके वह सरकार का ध्यान इस ओर खींचना चाहते हैं। उनके अनुसार यहां की सरकार हमेशा दुनिया के सामने देश के अच्छी छवि बनाने के लिए यहां की समस्याओं को अनदेखा करती है। इससे दुनिया भी असली ट्यूनिशिया के बारे में जान पाएगी। ट्यूनीशिया सरकार ने कूड़े की समस्या का समाधान करने का वादा किया है। सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए एक टीम गठित की है।
सरकार को सच्चाई दिखाने का अनोखा तरीका
पिछला लेख