आज से लगभग सौ साल पहले, अमरीका में, एक बैंक कार्यकर्ता हेनरी ग्रेव्स ने अपने लिए एक घड़ी बनवाई। ग्रेव्स को घडि़या बहुत ही पसंद थी, और वो चाहता था कि यह घड़ी दुनिया के घडि़यों में से सबसे जटिल, और महान हो। मतलब, इस घड़ी से समय देखने केइलावा और कई चीजंे़ भी हो पाए। मशहूर घड़ी बनाने वाले पटेक फिलीप के उसकी मांग पूरी करने के लिए पांच सालों में ऐसी घड़ी बनाईं जिसमें सूरज, चांद, तारों की चार्ट, और हर साल का कैलेंडर भी था। ग्रेव्स को इस घडी से पता चल सकता था की रात में उसके घर के ऊपर आसमान में कौनसे तारे और ग्रह थे। जब घड़ी बनी थी उसका दाम नौ लाख था, पर आज की तारीख में वही घड़ी नौ हज़ार करोड़ की कीमत में बिकी है।
अमरीका में लोग ने उसके प्रति नाराज़गी भी जताई- की जहां इतने बेरोज़गारी और भुखमरी है – कोई एक घड़ी पर इतना पैसा कैसे खर्च कर सकता है? पर ग्रेव्स की इस घड़ी को खरीदने के बाद उसकी किस्मत ही खराब हो गई, उसका बेटा मर गया, और उसका बहुत नुकसान हुआ, वह अपनी घड़ी बेचना चाहता था लेकिन फिर न जाने क्यों बेटी को दे दी।