खबर लहरिया मनोरंजन पाठकों द्वारा – अजवाइन के गुण

पाठकों द्वारा – अजवाइन के गुण

13-11-14 Mano Faizabad - Ajwainअजवाइन खाने और दवाइयों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। घरों में तमाम प्रकार की दवायें बनाई जाती है। बच्चे के स्वास्थ्य के लिए अजवाइन का प्रयोग सबसे ज़्यादा किया जाता है। आइये हम भी जानते है के कैसे है यह उपयोगी –
बच्चे के स्वास्थ्य के लिए-
– सरसों के तेल में अजवाइन और लहसुन गरम करके ठण्डी में बच्चे के पैर के तलुओं में रगड़ने से सर्दी से पांच मिनट में राहत मिलती है।
– अजवाइन को खूब बारिक पीसकर चूर्ण बनाकर रख लें। मुख पर लेप लगाने से कील मुहासों को आराम मिलती है।
– अजवाइन और कलौजी को पीसकर रखलें। जब पेंचिस पड़ने लगे तो दिन में दो तीन बार सेवन से पेट को ठण्डक पहुंचाता है।