जापान। पैसिफिक महासागर में पाया जाने वाला टैमू मैसिफ 5 सितंबर 2013 को दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी माना गया है। इससे पहले ये स्थान अमेरिका के हवाई नाम के द्वीप पर मौना लोआ ज्वालामुखी का था। टैमू मैसिफ ज्वालामुखी लाखों सालों से शांत है और महासागर के अंदर स्थित है। टैमू मैसिफ लगभग चैदह करोड़ साल पुराना है और पूरे ब्रह्मांड के सबसे बड़े ज्वालामुखियों में से एक माना जाता है।
सबसे बड़ा ज्वालामुखी
पिछला लेख
बिजली कटौती से होइगे नींद हराम
अगला लेख