जिला शिवहर। यहां के पिपराही प्रखंड के पांच विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी गई है। ऐसा इन शिक्षकों के मध्याह्न भोजन को सही प्रकार से लागू ना करने के कारण किया गया है।
मध्याह्न भोजन पदाधिकारी कुमार पंकज ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना में प्रत्येक माह के खर्च का ब्यौरा एवं मासिक प्रतिवेदन समय से जमा करने का नियम है। प्रधान शिक्षकों की लापरवाही के कारण इस योजना का काम सुचारू रूप से नहीं हो रहा है। नतीजन, कार्यालय एवं निदेर्शालय को योजना की स्थिति की जानकारी नहीं मिल पाती है।
पिपराही प्रखण्ड के मध्य विद्यालय माधोपुर, प्राथमिक विद्यालय मेसौढ़ा एवं तरियानी प्रखण्ड के मध्य विद्यालय औरा समेत छब्बीस विद्यालयों में जुलाई माह का मासिक प्रतिवेदन नही जमा किया गया था। तंग आकर प्रशासन ने इन शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है। यह रोक तब तक लगी रहेगी जब तक सरकार से आदेश न आ जाएं।
शिवहर में कई शिक्षकों का वेतन बंद
पिछला लेख