14 फरवरी को हर साल दुनिया में ‘वैलेन्टाइन्ज़ डे’ के नाम से मनाया जाता है। इसे प्रेमियों का दिन माना जाता है। लोग एक दूसरे से अपने प्यार का इज़हार करते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं, घूमने-फिरने जाते हैं। लेकिन इस साल पश्चिम उत्तर प्रदेश में हिन्दू महासभा ने कह दिया है कि जो जोड़े इस दिन सड़कों पर साथ घूमते दिखे, उनकी जबरन शादी करा दी जाएगी।
हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक ने कहा है कि अगर जोड़े हाथ पकड़े, या गुलाब का फूल लिए दिखे तो उनका ‘शुद्धीकरण’ किया जाएगा और फिर आर्य समाज विधि से शादी करा दी जाएगी।
नई दिल्ली में 14 फरवरी को हिन्दू महासभा की इस घोषणा के विरोध में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर भर से छात्र, छात्राएं और कई कार्यकर्ता और अन्य लोग ‘शुद्ध देसी रोमान्स’ नाम के इस कार्यक्रम में दूल्हा, दुल्हन और बाराती बनकर हिन्दू महासभा के दफतर के बाहर जमा हुए। जमा हुए लोगों का कहना था कि प्यार किससे और कैसे करना है – ये हर इंसान का अपने खुद के लिए तय करना हक है।
वैलेन्टाइन्ज़ डे मुबारक हो
पिछला लेख