चित्रकूट जिले में ऐसे भी कलाकार हैं जो कि अपनी जादूगरी के लिए मषहूर हैं। इस समय कर्वी कस्बा पाण्डेय कालोनी बस अड्डा के रहने वाले ज्ञानेन्द्र मिश्रा उर्फ गोगा जादूगर टाउन हाल में 10 अगस्त 2013 से लगा हुआ है।
ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि दस साल से गोगा जादूगर का काम करता हूं। इसमें बेरोजगार लोगों को काम मिला है। लगभग पन्द्रह लोग इस टीम में हैं। समाज में बहुत सारी कुरीतियां अभी भी हैं। इन कुरीतियों को दूर करने के लिए गोगा जादूगर दिखाने लगा कि किस तरह से लोग अंध विष्वास में उलझे रहते हैं। इस जादू को देखने के लिए रोज के लगभग डेढ़ सौ लोग आते हैं। एक टिकट तीस रुपए, दूसरा पचास रुपए और तीसरा सत्तर रुपए का है।