खबर लहरिया महोबा विकलांग कल्याण समिति ने रखी मांगें

विकलांग कल्याण समिति ने रखी मांगें

08-01-15 Kshetriya Mahoba - Viklaang Dharna 1 webजिला महोबा। यहां के विकलांग कल्याण समिति के प्रबन्धक अध्यक्ष मुकेष भारती ने विकलांगों की समस्या की 19 सूत्रीय मांगांे को लेकर 6 जनवरी को डी.एम. को ज्ञापन दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी न हुईं तो 20 जनवरी को धरना दिया जाएगा।
समिति ने कहा कि जिला विकलांग कल्याण अधिकारी की नियुक्ति और जिला विकलांग लोगों के बीच बैठक करवाई जाए। इसके लिए 23 दिसम्बर 2014 को विषाल जनसभा और रैली भी की गई थी और विभाग में दरखास दी थी। डी.एम. वीरेष्वर सिंह ने कहा कि इस ज्ञापन को षासन तक भेजा जाएगा।

कुछ मुख्य मांगें
– हर तहसील दिवस पर विकलांग शिविर लगाया जाए और रुकी हुई पेंशन भेजी जाएं।
– विकलांगों और अंधों और गूंगों के लिए अलग स्कूल खुलवाए जाएं।
– विकलांग कल्याण कार्यालय और आश्रम के लिए ज़मीन दी जाए।