खबर लहरिया खेल वर्ल्‍ड एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में देविंदर सिंह कांग ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

वर्ल्‍ड एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में देविंदर सिंह कांग ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

साभार: विकिपीडिया

देविंदर सिंह ने एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों के भाला फेंक स्पर्धा में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
देविंदर ने पहले प्रयास में 82.22 मीटर, दूसरे में 82.14 और तीसरे में 84.22 मीटर दूरी तक भाला फेंका और फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहे।
इस तरह देविंदर हर तरह से  सातवें स्थान पर रहे जबकि ग्रुप बी क्वालिफिकेशन में वह पांचवें स्थान पर रहे।
भाला फेंक स्पर्धा में भारत को सबसे ज्यादा उम्मीदें नीरज से ही लगी हुई थी। लेकिन वह देश की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर सके। नीरज ने क्वालिफिकेशन राउंड में 82.26 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका जो फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए काफी नहीं था। नीरज ओवर ऑल 15वें स्थान पर रहे।