खबर लहरिया बुंदेलखंड ललितपुर जिले में खबर लहरिया की खबर का असर, सूखे नहर में पानी मिलने से किसानों में खुशहाली

ललितपुर जिले में खबर लहरिया की खबर का असर, सूखे नहर में पानी मिलने से किसानों में खुशहाली

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी। यहां नहर में पानी न होने से फसल सूख रही थी, 24 अक्टूबर 2017 को ये खबर, खबर लहरिया में प्रकाशित की गई थी खबर का असर हुआ और नहर में पानी आया इससे किसानों में खुशहाली की लहर दौड़ गई
किसान हर कुंवर ने बताया कि नहर खुले चार-पांच दिन हो गये हैं अब खेतों में अच्छी फसल तैयार होगी सुनीता ने बताया कि तीन एकड़ जमीन है पूरे खेत में अब नहर से पानी जाता है मोहन लाल कुशवाहा ने बताया कि विभाग वाले  ऐसे ही जनता कि सुनते तो क्या चाहिए प्रधान विनीत का कहना है कि नहर खुलने से किसान अपनी फसल बो सकते हैं खबर लहरिया का काम सराहनीय है जो गरीब किसानों के लिए आवाज उठाते हैं

बाईलाइन-सुषमा

30/10/2017 को प्रकाशित