खबर लहरिया पानी और स्वच्छता ललितपुर जिले का जगारा गांव, चार हैंडपंप जिसमें तीन खराब, कैसे बुझे गांव वालों की प्यास

ललितपुर जिले का जगारा गांव, चार हैंडपंप जिसमें तीन खराब, कैसे बुझे गांव वालों की प्यास

जिला ललितपुर, गांव जगारा में सदियों से पीने की पानी की समस्या है गांव में लगे चार हैन्डपम्प में से तीन बिगड़े पड़े हैं मजबूरन लोगों को एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है कुएं के गंदे पानी पीने और नहाने से टाइफाइट और खुजली जैसी बीमारी का शिकार हो रहे हैं
रामवती का कहना है कि मैं एक किलोमीटर दूर से पानी लाती हूं घर में तीन लोग है सभी के लिए पानी लाना पड़ता है खाना बनानें और बर्तन धोनें सबमें पानी लगता है
बाईलाइन- राजकुमारी

Published on Nov 20, 2017