इस्लामाबाद, पाकिस्तान। पाकिस्तान सरकार मुंबई हमलों के मुख्य आरोपी जाकिर रहमान लखवी की जमानत के खिलाफ अर्जी दाखिल नहीं कर पाई है। लखवी मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले की योजना बनाने वाला मुख्य आतंकी था। पाकिस्तान के खैबर पख्तून इलाके में एक आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमले के ठीक बाद इसे वहां की एक अदालत ने ज़मानत दे दी थी। अजऱ्ी न दाखिल कर पाने की वजह वहां के वकील आतंकवाद विरोधी अदालत द्वारा जमानत के आदेश वाले लिखित आदेश की कापी का न मिल पाना बता रहे हैं। आतंकवाद विरोधी अदालत ने मुंबई हमलों में ठोस सबूतों के न होने की बात कहकर 18 दिसंबर को ज़मानत दी थी। न्यायिक आयोग के रिकार्ड के मुताबिक लखवी ने मुंबई हमलों में मुख्य भूमिका निभाई थी। अगर लखवी के वकील यह साबित कर लेते हैं कि यह सबूत पर्याप्त नहीं हैं, तो लखवी को दोषी साबित करना मुश्किल हो जाएगा।
लखवी की ज़मानत के खिलाफ नहीं दाखिल हुई अर्ज़ी
पिछला लेख