11 जुलाई 2013 से रमज़ान का महीना शुरू हो गया है। इस खुशी में चित्रकूट जिले के अलग अलग इलाकों में सेंवई और सूतफेनी की दुकानें सजी हैं। साथ कपड़ों जूतों चप्पलों की दुकानें भी खूब लगाई गईं हैं। कर्वी के काली देवी मन्दिर चैराहा के कमलेश ने बताया कि इस महीने इनकी खूब कमाई होती है। लोग दिल खोलकर सेंवई और सूतफेनी खरीदते हैं। हमें रमज़ान के महीने का पूरे साल इन्तज़ार रहता है। शंकर बाजार के भैरव ने बताया कि हम रमज़ान शुरू होने के पहले इलाहाबाद और कानपुर से सेंवई चिप्स और खजूर लाते हैं। छिवलहा गांव की सूफिया ने बताया कि ये त्योहार हमारे लिए कई खुशियां लेकर आता है। साथ ही अब्बू अम्मी हमें नए कपड़े और जूते चप्पल दिलाते हैं। तरह तरह की मिठाइयां भी खाने को मिलती हैं।
रमज़ान में सजने लगी दुकानें
पिछला लेख
नहीं रहे प्राण
अगला लेख