खबर लहरिया मनोरंजन नहीं रहे प्राण

नहीं रहे प्राण

हिंदी फिल्म जगत के प्रसिद्ध खलनायक प्राण की मौत 12 जुलाई को हुई। 93 साल के प्राण की मौत बंबई के लीलावती अस्पताल में हुई। प्राण एक ऐसे अभिनेता थे, जिन्होंने अपनी खलनायकी से लोगों को खूब डराया तो कई सकारात्मक भूूमिकाओं के द्वारा लोगों के दिल में अपनी खास जगह भी बनाई। फिल्मी परदे में खलनायक की भूमिका प्राण इतने बेहतर तरीके से निभाते थे कि परदे से बाहर आम लोग उन्हें सच में खलनायाक समझने लगे थे। कहा तो यह भी जाता है कि लोगों ने अपने बच्चों का नाम प्राण रखना लगभग बंद ही कर दिया था। अपनी इस छवि को ही बदलने के लिए उन्होेंने साठ के दशक में जंजीर के शेरखान और उपकार के मंगल चाचा जैसी लोकप्रिय और सकारात्मक भूमिकाएं निभाईं। इन भूमिकाओं के द्वारा प्राण लोगों के दिल के करीब पहुंच गए। 1969 से 1982 तक प्राण ने एक से एक बेहतरीन फिल्में दीं। ज़ंजीर, उपकार, शराबी, अमर अकबर एंथनी जैसी हिट फिल्में प्राण ने इसी समय दीं।