दिल्ली उच्च न्यायालय ने स्वतंतर कुमार द्वारा दी गई अर्जी की सुनवाई करते हुए मामले से संबंधित मीडिया में आने वाली खबरों पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज स्वतंतर कुमार पर 10 जनवरी, 2014 को उनकी जूनियर वकील ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। घटना मई, 2011 की है। उस समय वह स्वतंतर कुमार के तहत काम कर रही थी। मामले को लेकर मीडिया में खबरें आ रहीं थीं। स्वतंतर कुमार ने दिल्ली उच्च न्यायालय से मामले से संबंधित आ रही खबरों में रोक लगाने की मांग की थी। 16 जनवरी को दिल्ली उच्च न्यायालय ने मीडिया पर मामले से जुड़ी खबरें प्रकाशित करने पर रोक लगा दी। रोक के पीछे तर्क है कि मामले की जांच चल रही है। आरोप तय नहीं हुआ है। ऐसी खबरें जांच पर असर डाल सकती हैं।
यौन शोषण मामले की खबरों पर रोक
पिछला लेख
उड़ीसा में पोस्को को मिली मंजूरी
अगला लेख