हाल ही में मिड-डे-मील की गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े हुए हैं। महोबा के चरखारी ब्लाक में भी एक स्कूल से भी शिकायतें आई थी, जिनके बारे में हमने रिपोर्ट किया था। और अब सूत्रों के अनुसार, स्कूलों में मिड डे मील जांच ‘मां समितियां’ करेंगी। हर स्कूल में छह सदस्यीय समिति बनाई जाएगी। इसमें ऐसी महिलाओं को शामिल किया जाएगा जिनके बच्चे उस स्कूल में ही पढ़ते हों। ये भोजन की गुणवत्ता की जांच करेंगी।
बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि इन समितियों का गठन 20 मई से पहले कर लिया जाए। इसमें उन महिलाओं को ही शामिल किया जाए जो इच्छुक हों।