खबर लहरिया औरतें काम पर महिलाओं पर अश्लील चुटकुले सुनाने वाले पुरुष होते हैं हीनभावना के शिकार

महिलाओं पर अश्लील चुटकुले सुनाने वाले पुरुष होते हैं हीनभावना के शिकार

साभार: विकिमीडिया कॉमन्स

पुरुष अक्सर महिलाओं और समलैंगिक लोगों के लिए चुटकुले बनाते हैं और उन्हें मजे के साथ एक दूसरे के साथ सांझा भी करते हैं, अकसर व्हाट्स ऐप्प के ज़रिये। पुरुषों का ऐसा करना दरअसल खुद के प्रति उनके हीनभावना से ग्रस्त होने के कारण होता है।

अमेरिका में ‘पश्चिमी कैरोलिना विश्वविद्यालय’ के शोधकर्ताओं ने 387 विषमलैंगिक पुरुषों के साथ दो प्रयोग किए। जिसके लिए उन्होंने इन्टरनेट पर ही प्रश्नावलीयां तैयार की और प्रतिभागियों ने प्रश्नों के आधार पर सामाजिक रुख और व्यक्तित्व के अनुसार उसके जवाब दिए।

इन प्रश्नावलीयों से मिले जवाबों के आधार पर वैज्ञानिकों का कहना है कि पुरुषों द्वारा अश्लील चुटकुले सुनाना और उन पर हंसना असल में मर्दों का मर्दानगी का दिखावा करने का सरल तरीका है। इस तरह के चुटकुलों से मर्दों को लगता है कि वह महिलाओं और समलैंगिक लोगों को नीचा दिखा कर अपनी मर्दानगी साबित कर सकते हैं जबकि वास्तविक रूप में ऐसा सोचने और करने वाले पुरुष स्वयं हीनभावना के शिकार होते हैं।