इस बार 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस होगा खास। क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर भारत के लोगों से करेंगे मन की बात।
प्रधानमंत्री कार्यालय से 22 जनवरी को यह जानकारी दी गई। यह भी कहा गया कि जो लोग ओबामा या मोदी से कुछ खास पूछना चाहते हैं। वह अपने सवाल प्रधानमंत्री कार्यालय के मेल पर भेज सकते हैं। दरअसल मई में केंद्र में नई सरकार बनने के बाद से कई बार नरेंद्र मोदी लोगों से आकाशवाणी के ज़रिए अपने मन की बात रेडियो पर कह चुके हैं। लेकिन इस बार दुनिया के सबसे ताकतवर माने जाने वाले देश के राष्ट्रपति भी रेडियो के ज़रिए उन लोगों तक भी अपनी बात पहुंचाएंगे जिनके पास टी.वी. नहीं है लेकिन रेडियो है।
मोदी और ओबामा के मन की बात
पिछला लेख