अहमदाबाद, गुजरात। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक लड़की की जासूसी करने का मामला गरमाता जा रहा है। कांग्रेस का कहना है कि लड़की की हर गतिविधी का ब्यौरा रखना अपराध है और नरेंद्र मोदी जैसे नेता ऐसी हरकत कर के देश के प्रधानम्ंत्री के पद के उम्मीदवार नहीं ह¨ सकते।
उधर लड़की के पिता प्राणलाल सोनी ने राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजे अपने पत्र में अपनी बेटी की जासूसी मामले में नरेंद्र मोदी को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री से पारिवारिक संबंधों के कारण उनके कहने पर ही लड़की को सुरक्षा दी जा रही थी। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि लड़की के पिता पर मोदी सरकार दबाव बना रही है।
क्या है मामला
दो वेबसाइट कोबरा पोस्ट और गुलेल डॉटकॉम ने 15 नवंबर को गुजरात के गृहमंत्री रह चुके अमित शाह पर अपने ‘साहेब’ के लिए एक लड़की की जासूसी कराने का आरोप लगाया। ये जासूसी 2009 में की गई थी।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अमित शाह के साहेब नरेंद्र मोदी ही हैं और उनके कहने पर जासूसी की गई है। भाजपा ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि लड़की के पिता के कहने पर उसे सुरक्षा दी गई।