खबर लहरिया मुज़फ्फरनगर: दंगों के बाद मुज़फ्फरनगर पर नज़र – महीनों बाद चार आरोपी गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर पर नज़र – महीनों बाद चार आरोपी गिरफ्तार

Photo0820जिला मुज़फ्फरनगर। सितंबर 2013 में हुए सांप्रदायिक दंगों के मामले में 17 अप्रैल को शाहपुर ब्लाक की पुलिस ने दंगों में आरोपित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 7 सितंबर 2013 को नंगला मंदोड़ में पंचायत में जा रहे लोगों पर बसीकलां गांव के रहने वाले सलीम, अनीस और तस्लीम ने हमला किया था। इसके अलावा 6 नवंबर को एक डाक्टर के घर में तोड़फोड़ करने के आरोप में आबिद नाम के युवक को भी पकड़ा गया।
दूसरी ओर, एस.पी. देहात और सी.ओ. बुढ़ाना पुलिस की एक टीम लेकर अचानक बहावड़ी और फुगाना गांव में दंगों के आरोपी हरपाल सिंह, अमरपाल और राजकुमार को पकड़ने तो पहुंचे पर तीनों में से कोई हाथ नहीं आया। पुलिस ने तीनों के परिवारों को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द उन्हें कोर्ट में पेशी देनी है।इन दंगों में चार जिले प्रभावित हुए थे और लगभग चालीस हज़ार मुसलमानों को अपने घर छोड़ने पड़े थे।