खबर लहरिया मुज़फ्फरनगर: दंगों के बाद मुज़फ्फरनगर दंगों की जांच में बाकी बचे सात मामले

मुज़फ्फरनगर दंगों की जांच में बाकी बचे सात मामले

23-01-14 Desh Videsh - Muzaffarnagarमुज़फ्फरनगर। जिले में 2013 में हुए दंगों की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें सात मामलों को छोड़कर सभी मामलों की जांच इसमें दर्ज है।
अभी जिन मामलों की जांच होनी बाकी है, उसमे सबसे ज़्यादा चर्चा में आए भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम का मामला है। विशेष जांच दल के अतिरिक्त अधीक्षक मनोज झा ने बताया कि पांच सौ दस मामलों में से पांच सौ तीन मामलों की जांच हो चुकी है। संगीत सोम पर साप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाला वीडियो इंटरनेट में अपलोड करने का आरोप है।
इस वीडियो के फैलने के बाद ही दंगे शुरू हुए थे। दूसरे राजनीतिक दलों ने इस रिपोर्ट के आने के बाद कहा है कि संगीत सोम ताकतवर व्यक्ति है। सत्ता में उनकी पहुंच है। इसलिए उनकी रिपोर्ट पेश होने में जानबूझकर देरी हो रही है।