जिला मुज़फ्फरनगर। दंगों की जांच कर रहे एक सदस्यीय जांच आयोग ने 31 जनवरी को कई बड़े लोगों के बयान दर्ज कराने का आदेश दिया है। यह सभी लोग हिंसा के दौरान अलग अलग पदों पर थे। इसमें उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अरुण कुमार, सहारनपुर संभाग में उस समय आयुक्त भुवनेश कुमार और नौ अन्य वरिष्ठ अधिकारी शमिल हैं। 21 जनवरी को हिंसा के दौरान तैनात रहे मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी, शामली जिलाधिकारी पीके सिंह और मुज़फ्फरनगर के मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र गोडबोले समेत छह लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
सितंबर 2013 में मुज़फ्फरनगर और आसपास के इलाके में सांप्रदायिक हिंसा में साठ से ज़्यादा लोग मारे गए थे। चालीस हज़ार से ज़्यादा लोग घायल हुए थे।
मुज़फ्फरनगर दंगे – जांच आयोग ने दिए बयान दर्ज कराने के आदेश
पिछला लेख