खबर लहरिया बुंदेलखंड महोबा जिले में लगी आग, पीड़ित दाने-दाने को हुए मजबूर

महोबा जिले में लगी आग, पीड़ित दाने-दाने को हुए मजबूर

जिला महोबा, कस्बा कुलपहाड़, गांव जैतपुर 19 नवम्बर को यहां गयादीन के घर में आग लग गई जिससे घर का सारा सामान और अनाज जलकर राख हो गया है। मौके पर जांच लेखपाल, तहसीलदार और सीओं आये थे। अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
पीड़ित गयादीन का कहना है कि आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गया है।  यहां तक की खानें और पहनने के लिए भी कुछ नहीं बचा है।  जब आग लगी तो मुहल्ले के लोगों ने बताया है। अधिकारी जांच करने आये थे।
कलावती और फूला ने बताया कि रात साढ़े आठ बजे आग लगी है। उस समय हम लोग सो रहे थे जब तार चटचटाई तब पता चला है कि बिजली से आग लगी है। सरकार कुछ मदद नहीं कर रही है। बच्चे और पूरा परिवार भूखा पड़ा है। एक पैसा भी नहीं है कि कुछ बना के खिला सके।
पड़ोसी मीना देवी ने बताया कि जब पुलिस आकर बिजली की तार काटी है तब लोगों ने कुंये से आग बुझाई है।
नायब तहसीलदार लाखनलाल राजपूत का कहना है कि बिजली से आग लगी थी तो फायर बिग्रेड बुलाकर आग बुझवाई है।
बाईलाइन-श्यामकली 

22/11/2017 को प्रकाशित