खबर लहरिया बुंदेलखंड महोबा जिले में किसानों ने माँगा था मुआवज़ा, मिली लाठी

महोबा जिले में किसानों ने माँगा था मुआवज़ा, मिली लाठी

महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र के लाड़पुर गांव में किसानों ने ओलावृष्टि होने पर जाम लगाया था और पुलिस अधीक्षक पर पत्थर बाजी की। तब पुलिस ने किसानों को लाठी डंडा से पीटा और हवाई फायरिंग भी की।
मुलिया ने बताया कि पुलिस ने किसानों से जाम खोलने को कहा तो किसानों ने पुलिस को पत्थरों से मारा तब पुलिस वालों ने लाठी चटकाई और हवाई फायरिंग की। बहुत वाहन खड़े थे बारात खड़ी थी, इस कारण जाम बहुत लग गया था। सन्तराम ने बताया कि लोग जाम लगाये थे तब डी.एम.ने जाम खुलवा दिया था तब भी लोग गलत तरीके से जाम लगाये थे।
एस.पी.एन.कोलांची का कहना है कि कुछ गुन्डा लोग दारू पिये थे तो पत्थर बाजी की तब हमने हवाई फायरिंग करके स्थिति को सभांलने की कोशिश की।किसी को चोट नहीं आई हैं।छह लोग पकड़ में आ गये हैं, आगे मुकदमा लिखने के बाद कार्यवाही होगी।

रिपोर्टर- श्यामकली  

Published on Feb 14, 2018