खबर लहरिया बुंदेलखंड महोबा के शेरगढ़ गाँव में मदन राजपूत की भैंस आकाशीय बिजली गिरने से मर गई

महोबा के शेरगढ़ गाँव में मदन राजपूत की भैंस आकाशीय बिजली गिरने से मर गई

जिला महोबा, ब्लाक पनवाड़ी, गांव शेरगढ़ अब कि बिजली गिरबे से भौत मौते भई जी में केऊ जानवरन कि भी मौत भई।
30 अगस्त को मदन राजपूत कि भैैंंस कि भी मौत गाज गिरबे से हो गई नायब तहसीलदार अमरकान्त सेन ने कई के भैंस के तुमहे तीस हजार रुपईया दए जेहे।
मीना ने बताई के हमाई भैंस अच्छी हती उसरिया अबे एक बार ही बियानी ती। और अब गाभिन हती छह महीना में फिर से बियाने ती।
सुभाष ने बताई के हमाई मुर्रा भैंस हती अच्छी एक टैम को कम से कम पांच लीटर दूध निकरत तो हमने साठ हजार कि खरीदी ती।
प्रधान धरम जीत ने बताई के बाकि भैंस अच्छी हती नई भैंस है। कम से कम साठ बासठ हजार कि हती। सरकार से मदद मिलने चाहिये। बो बई भैंस से तो अपनों खर्च चलात तो दूध बेंच बेंच के और बेसेई तो बो गरीब परिस्थिति से गुजर रओ और एसे में बाकि भैंस और मर गयी।
रिपोर्टर- सुरेखा राजपूत और श्यामकली  
07/09/2016 को प्रकाशित

महोबा के शेरगढ़ गाँव में मदन राजपूत की भैंस आकाशीय बिजली गिरने से मर गई