काठमांडू, नेपाल। यहां काठमांडू में 26 नवंबर से 27 नवंबर तक दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानी सार्क सम्मेलन चला। इसमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान देशों के मुखिया हिस्सा ले रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन के पहले दिन आतंकवाद के मुद्दे को उठाया। 26 नवंबर 2008 में मुंबई के ताज होटल में हुए आतंकवादी हमले का जि़क्र करते हुए मोदी ने कहा इस हमले को हम कभी नहीं भूल सकते। सभी देशों के मुखिया से मोदी ने अलग से मुलाकात कर चर्चा की। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के साथ उन्होंने बातचीत नहीं की।
क्या है सार्क राजनीतिक और व्यापारिक सहयोग के लिए 8 दिसंबर, 1984 में सात देशों ने मिलकर इसकी नींव रखी थी। 2005 में अफगानिस्तान भी शामिल हो गया।