नई दिल्ली। दिल्ली की सबसे बड़ी मंडी आज़ादपुर से मिली जानकारी के अनुसार सभी दालें तीस प्रतिशत महंगी हुईं तो सब्ज़ी और फल बीस से पचास प्रतिशत महंगे हुए।
महंगे थोक सब्ज़ी और फल
पिछले साल के मुकाबले
– मटर पिछले साल इसी समय पंद्रह से बीस रुपए किलो थी जबकि इस बार चालीस से पचास रुपए किलो।
– गाजर पांच रुपए किलो पहुंच गई थी तो इस बार पंद्रह से बीस रुपए किलो।
– बैंगन दस रुपए किलो था इस बार पंद्रह रुपए से नीचे नहीं जा रहा है।
– प्याज़ बीस रुपए था तो इस बार अट्ठाइस से तीस रुपए किलो है।
– टमाटर बीस पंद्रह से बीस रुपए किलो था तो इस बार पच्चीस से तीस रुपए किलो तक बिक रहा है।
बेलगाम महंगाई
पिछला लेख