खबर लहरिया राजनीति इज़रायली जेलों में फिलिस्तीनी बच्चे

इज़रायली जेलों में फिलिस्तीनी बच्चे

फिलिस्तीन। पत्थर मारने के जुर्म में चैदह साल की मलक अल खतीब नाम की फलस्तीनी लड़की को इज़रायल की सेना ने कैद कर लिया है।
फिलिस्तीन देश लगातार इज़रायल के हमलों का सामना कर रहा है। इज़रायल की सेना फलस्तीन पर कब्ज़ा करने के लिए लगातार वहां की जनता पर बम और गोलियां बरसा रही है। लेकिन इन बमों के जवाब कुछ बच्चे पत्थरों से दे रहे हैं। कई फलीस्तीनी बच्चों को पत्थर मारने के जुर्म में इज़रायली जेलों में कैद कर लिया गया है। फिलिस्तीन के एक संगठन फलस्तीन ‘प्रीजनर्स क्लब’ के अनुसार इज़रायल में कैद कुल साढे छह हज़ार फलस्तीन कैदियों में दो सौ बच्चे शामिल हैं।

अंतर्राष्ट्रीय संस्था ‘यूनिसेफ’ के अनुसार हर साल पांच सौ से छह सौ बच्चे इज़रायली कोर्ट में इस तरह के अपराधों के लिए पेश होते हैं। इनमें ज़्यादातर बच्चों पर अपराध साबित हो जाता है। इन बच्चों को कुछ महीने कैद में रखने के बाद छोड़ा जाता है।