सोलहवें लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 17 अप्रैल को बारह राज्यों में कुल एक सौ इक्कीस सीटों के लिए मतदान हुआ। जहां पश्चिम बंगाल में बयासी प्रतिशत और ओदिशा राज्य में सत्तर प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं महाराष्ट्र में मतदान इकसठ प्रतिशत और बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और झारखंड में केवल पचास प्रतिशत के आसपास वोटिंग हुई।
उसके अलावा जम्मू के की एक सीट में उनसठ प्रतिशत और मनीपुर की एक सीट में पैंसठ प्रतिशत वोटिंग हुई। दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में अट्ठाइस सीटों के लिए पैंसठ प्रतिशत वोट पड़े। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तिरसठ प्रतिशत वोटिंग हुई।
बारह और राज्यों में हुई वोटिंग
पिछला लेख