मुज़फ्फरनगर दंगों की घटना, आरोपी दे रहे थे पुलिस भर्ती की परीक्षा
जिला मुरादाबाद। मुज़फ्फरनगर दंगों में बलात्कार के एक केस के दो आरोपियों को 14 दिसंबर को मुरादाबाद में पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों से गिरफ्तार किया गया है। एस.पी. (ग्रामीण) आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दोनों आरोपियों को लिखित परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।
सितंबर 2013 में पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में सांप्रदायिक दंगे हुए थे। इन दंगों में बासठ लोगों की मौत हुई थी, और सैकड़ों घायल और बेघर हुए थे। इन्हीं दंगों में पास के शामली जिले के फुगाना गांव के निवासी गौरव मलिक और अमरदीप मलिक का नाम बलात्कार के केस में दर्ज था।
दो दिन पहले मुज़फ्फरनगर पुलिस को सूचना मिली कि इन दोनों ने पुलिस भर्ती का फॉर्म भरा है और 14 दिसंबर को मुरादाबाद में परीक्षा देने जा रहे हंै। परीक्षा शुरू हुए पंद्रह मिनट ही हुए थे कि पुलिस ने उनके परीक्षा केन्द्रों में जाकर उन्हें हिरासत में ले लिया।