मुंबई। हिंदी फिल्म सितारे संजय दत्त को मुंबई के आर्थर रोड जेल से पुणे के येरवाड़ा जेल में भेजने की सम्भावना है।
1993 में हुए मुंबई विस्फोट के केस में गैर कानूनी हथियार रखने के जुर्म में पकडे़ जाने वाले संजय दत्त को 42 महीनों की सजा सुनाई गई है। जिसमें से उन्होंने 18 महीनों की सजा येरवाड़ा जेल मे बीस साल पहले काटे थे। अब बाकी के दो साल काटने बाकी हैं।
संजय दत्त ने कोर्ट के सामने काफी मांगे राखी थी जिनमे से ज़्यादातर मंजूर कर दी गई हैं। अदालत ने उन्हें गद्दा, तकिया, पंखा, मंजन, शैम्पू, चप्पल, कुरता, पैजामा, दवाइयां और घर के खाने की इजाज़त मिल गई है। संजय को अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (सिगरेट जो धुआं नहीं देता और बैटरी पे चलता है) रखने की इजाज़त न देते हुए जज ने संजय उन्हें धूम्रपान छोड़ने की सलाह दी।