दुनिया के सबसे मोटे पुरुष माने जाने वाले मैक्सिको के जुआन पेड्रो अपना वजन कम करना चाहते हैं और इसके लिए वह 2017 में गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी करवाएंगे और अपने 590 किलोग्राम वज़नी शरीर को आधा कर लेगें।
उनके डॉक्टर जोस कास्टानेडा क्रूज़ ने बताया कि जुआन पेड्रो मधुमेह, उच्च रक्तचाप तथा फेफड़ों में रुकावट की पुरानी बीमारी से ग्रस्त है और स्वास्थ्य से जुड़े खतरों को कम करने के लिए उन्हें अपना वज़न बहुत ज़्यादा घटाने की ज़रूरत है। डॉ कास्टानेडा चाहते हैं कि पहले छह महीने में वह कम से कम 59 किलोग्राम वज़न कम कर ले, और सिर्फ इतने भर से 32 साल के जुआन पेड्रो को मोटापा-संबंधी कैंसर होने का खतरा 52 प्रतिशत घट जाएगा।