खबर लहरिया बुंदेलखंड दस दिन के अंदर सड़क निर्माण कार्य हुआ शुरू. खबर लहरिया के खबर का असर.

दस दिन के अंदर सड़क निर्माण कार्य हुआ शुरू. खबर लहरिया के खबर का असर.

महोबा जिले में सूपा से चरखारी जाने वाली टूटी फूटी सड़क को खबर लहरिया ने 31 अक्तूबर को प्रकाशित किया था।जिसके असर से सिर्फ दस दिन के अन्दर ही सड़क बनने का काम शुरू हो गया है इससे यहां के लोग बहुत खुश हैं।हरिचरन ने बताया कि जब खबर लहरिया में खबर निकली थी तन अधिकारी ने सड़क बनवा दी नहीं तो बजट का बहाना बनातें हैं। सड़क बन जानें से सभी को आराम हो गया है स्कूल जानें वाले बच्चों को भी अब यहां से निकलने में परेशानी नहीं होती है।
ड्राइवर हरिओम का कहना है कि टंकी तक सड़क बन गई है पहले  हमारे डग्गा के टायर छह महीनें  चलते थे अब तो डेढ़ साल चलेंगे। पहले जितनी कमाई होती थी उससे ज्यादा खर्च हो जाते हैं एक महीनें  में लगभग पन्द्रह सौ रूपये डग्गा बनवानें में लगते थे। ड्राइवर ज्ञान प्रकाश दिवेदी का कहना है कि सड़क बनने से बहुत आराम हो गया है। अब टायर ट्यूब पंचर नहीं होंगे। तीन किलोमीटर सड़क बन जाती तो और अच्छा होता।
इस खबर की पहली रिपोर्टिंग देखने के लिए लिंक  पर क्लिक करे..
रिपोर्टर -श्यामकली 

Published on Dec 1, 2017