विभिन्न आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए करायी जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2017 में राजस्थान के कल्पित वीरवाल ने टॉप किया है।
उदयपुर के कल्पित वीरवल ने 360 में से 360 नंबर हासिल किए हैं। जेईई की परीक्षा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी विद्यार्थी ने भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान और गणित में 120 में से 120 नंबर हासिल किए हैं।
पूरे नंबर पाने वाले कल्पित सोशल मीडिया पर छा गए हैं। इससे पहले कल्पित इंडियन जूनियर साइंस ओलंपियाड में भी टॉप कर चुके हैं। कल्पित के पिता पुष्कर लाल वीरवाल उदयपुर के महाराणा भूपाल सरकारी अस्पताल में कंपाउन्डर हैं और उनकी मां पुष्पा वीरवाल एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। उनके बड़े भाई एम्स में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।