जि़ला बांदा। इस समय की ठण्ड में जहां एक तरफ लोग सुबह के सात बजे से पहले रज़ाई और खटिया नहीं छोड़ते हैं। वहीं दूसरी तरफ इस ठण्ड में भी मासूम बच्चा रितेश छत्तीसगढ़ से खेल दिखाने के लिए आया है। अपनी मनोरंजन से भरपूर कहानियों से लोगों का खूब दिल जीतता है। उसके खेल को देखकर लोगों के कदम ठहर जाते हैं।
छत्तीसगढ़ से आए सर्कस और खेल दिखाने वाले भऊ बताते हैं, ‘यह खेल हम लोगों को बचपन से आता है। हमारे बाप दादा भी यही करते थे। हम लोग इस खेल को अलग-अलग शहरों में जा कर जगह-जगह दिखाते हैं और गाने बाजे के साथ उस बच्चे के खेल का प्रर्दशन करते हैं। इस खेल के ज़रिए हमारा और हमारे परिवार का पेट चलता है।’
‘हम लोग दूसरे शहर में इसलिए जाकर दिखाते हैं कि अपने यहां लोग देखकर थक जाते हैं इससे जगह भी थोड़ी बदल जाती है और लोगों को अच्छा लगता है।’
जादू वाला आ गया…
पिछला लेख