नई दिल्ली। दक्षिण भारत के तमिल नाडू राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को 17 अक्टूबर को देश के सबसे ऊंचे कोर्ट सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दे दी। जयललिता को 27 सितंबर 2014 को एक खास कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल जेल की सज़ा सुनाई थी।
जयललिता के जेल जाने से उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए थे और कई दिनों तक विरोध किया और तमिल नाडू राज्य में हड़कंप मचाए रखी। सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत मंज़ूर करते हुए जयललिता को हिदायत दी कि उनके समर्थक कानून को हाथ में नहीं लेंगे। जयललिता को मुख्य तौर पर तबियत ठीक ना होने के कारण ज़मानत दी गई है।