खबर लहरिया चुनाव विशेष जब बिजली मिलेगी तब डाल देंगे वोट

जब बिजली मिलेगी तब डाल देंगे वोट

laltaen

लालटेन और दिए में कट रहे रात और दिन

शिवहर। ज़िला शिवहर के हरनाही पूर्वी में मतदान के लिए बने बूथ में सन्नाटा छाया रहा। बूथ संख्या 179 में कोई भी वोट डालने नहीं पहुंचा। यहां के लोगों से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि जब हमारे गांव में बिजली पहुंच जाएगी तब डाल देंगे वोट।
यहां के विनोद कुमार, रघुनाथ सिंह, आमना खातून, जोहरा खातून ओर सकीला खातून ने बताया कि आज भी इस गांव के लोगों को बिजली नहीं मिल रही हैं। हम सब ने मिलकर वोट का बहिष्कार किया हैं। जब तक हमारे गांव में बिजली नहीं आएगी तब तक हम किसी पार्टी को वोट नहीं देगें। हमारे अगल-बगल के गांव में बिजली आ चुकी हैं पर यहां क्यों नहीं आई। बिजली विभाग के चक्कऱ लगा-लगा कर हम थक गए हैं।
वही रीगा द्वितिय बूथ संख्या 168 पर 1400 वोटर में 62 वोट पड़े। वहां के हनुमान दल के सदस्य ने जनता को वोट देने से रोक दिया। उसका कहना हैं कि यहां पर कोई भी विकास नहीं हुआ हुआ हैं। इसी कारण से वोट देने दिए, महादलित के 250 वोटर हैं जिसमें पचास वोट पडे हैं और 12 पिछड़ी जाति का वोट पडे हैं।