जहां हर ओर चुनाव का प्रचार-प्रसार हो रहा हैं। वहां आज भी ऐसे गांव और टोले हैं जहां लोगों को ये पता नहीं हैं कि ये चुनाव किसका हैं। विकास की बात करे तो आज भी ऐसे गांव हैं जहां से विकास कोसों दूर हैं। जिला षिवहर के सलेमपुर मलाही टोला, रामपुर खास, रेवासी ऐसे ही कितने गांव हैं जहां सड़क, पानी और बिजली के लिए लोग मुखिया और प्रखण्ड के चक्कर लगाते हैं पर उन्हे निरासा ही हाथ लगती हैं।
हर सिक्के के दो पहलू होते हैं उसी तरह कुछ लोग अभी के सरकार से खुष हैं। जैसे कि सीतामढ़ी जिले के सिरैली प्रथम के चम्पा, देवी, मोहन राय, रामाश्रय राम ने बताया कि हमें स्वास्थ्य विभाग का लाभ मिला। जो पहले नाम मात्र का था। षिक्षा को लेकर विषेषकर लड़कियों के षिक्षा पर ध्यान दिया गया है। बथनाहा के रति देवी, सुमित्रा देवी ने कहा कि मौजूदा सरकार में महिलाओं को आत्मविष्वास मिला है। रेवासी के हरिषंकर साह ने बताया कि हमें सरकार बदलना हैं। आज महिलाये कहीं सुरक्षित नहीं हैं हर ओर भ्रष्टाचार और धूसखोरी दिख रही हैं। बिना धूसखोरी के कोई काम नही होता हैं। हमें ऐसी सरकार चाहिये जो स्वच्छ और इमानदार हो।
चुनाव को लेके लोगों की राय
पिछला लेख