प्रखण्ड सोनबरसा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पिछले चार – पांच महीनों से राशन नहीं मिल रहा है। इस बारे में स्थानीय लोगों ने जिले के डीएम को जानकारी दी। इसके बाद डीएम ने कई जांच टीमें बनाकर अलग-अलग पंचायतों में भेजकर जांच करवाई।
डीएम डाक्टर प्रतिमा एसके वर्मा ने 9 सितम्बर 2013 से उस प्रखण्ड में जांच अभियान चलाया। डीडीसी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सिंहवाहिनी पंचायत में चार महीने से कूपन वितरण नहीं हुए हैं। इस कारण से लोगों को राशन नहीं मिल रहा है। जिसमे सोनबरसा पंचायत की जांच रीगा प्रखण्ड के बीडीओ प्रभात कुमार बरूआ ने की। पिपरा परसाइन पंचायत में जांच बाजपट्टी प्रखण्ड के बीडीओ बसंत कुमार ने की। पिपरा परसाइन पंचायत के गांव भूतही में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के छह कोटेदारों के लेखा-जोखा रजिस्टरों में गड़बड़ियां पाई गईं। इसमें मिट्टी के तेल और खाद्यान्न के लोगों के बीच वितरण को लेकर काफी गलत जानकारियां रजिस्टर में थीं। अभी ये जांच चल रही है। पूरी होने के बाद जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।
गड़बडी को लेकर अधिकारियों ने की जांच
पिछला लेख