अपने गुरु नागेंद्र नाथ बाजपेयी की मांग को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें गुरु दक्षिणा में पक्की सड़क का तोहफा दिया है।
बता दें कि महाराजपुर खोजऊपुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक नागेंद्र नाथ बाजपेयी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पढ़ाया है।
बीते दिनों, कानपुर आए सीएम से उनके गुरु ने एलन हाउस कॉलेज में मुलाकात की थी। बाजपेयी ने मुख्यमंत्री को बताया था कि सलेमपुर मोड़ स्थित बालाजी मंदिर के बगल से उनके गांव खोजऊपुर के लिए जाने वाला मार्ग बेहद बदहाल व कच्चा है। इस वजह से इस मार्ग पर आने जाने में वहां के निवासियों और अन्य राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल संपर्क मार्ग के डामरीकरण के निर्देश दिए थे।
जिसके बाद सलेमपुर मोड़ से खोजऊपुर जाने वाली सड़क के डामरीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। सड़क का निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में काफी उत्साह है।
ग्रामीणों में सड़क निर्माण की खुशी ऐसी थी कि पूरे गांव में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। नागेंद्र बाजपेयी का कहना था कि उनके शिष्य ने उनकी लाज रखी, वे इससे बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि हर छात्र को मुख्यमंत्री से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने गुरु-शिष्य परंपरा का सम्मान किया है।