इजरायल और हमास के बीच 5 अगस्त की सुबह से शुरू हुई हमलों पर रोक अभी तक बनी हुई है। इस बीच किसी भी तरह की हिंसा की खबर नहीं है। इजरायल ने एक महीने से हमास के खिलाफ लड़ रहे अपने सैनिकों को वापिस बुलाना शुरू कर दिया है। अब तक लड़ाई में करीब उन्नीस सौ फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। सड़सठ इसराइली भी मारे गए हैं। हमास चाहता है कि इजरायल और मिस्र सात साल से चले आ रहे गाजा सीमा की घेराबंदी तोड़ दें। वहीं इजरायल चाहता है कि हमास अपने हथियारों को त्याग दे। हमास फिलिस्तीन का चरमपंथी संगठन है। जो फिलिस्तीन की सरकार को गाजा वाले इलाके से हटाकर खुद सरकार बन बैठा है।
गाजा इजरायल में बरकरार संघर्ष विराम
अगला लेख