कलाकार: कलाकार:- सना खान, गुरमीत चौधरी, शरमन जोशी, रजनीश दुग्गल
निर्देशक:- विशाल पांड्या
फिल्म की पूरी कहानी एक हत्या के आस-पास घूमती है। इस हत्या को एक टीवी चैनल पर लाइव दिखाया जाता है और उसके बाद चैनल के मालिक जिनका किरदार रजनीश दुग्गल ने दर्शाया है, के खिलाफ कारावाई होती है। उस से बचने के लिए गुरमीत चौधरी और सना खान जो दोनों वकील हैं, उसका केस लड़ते हैं। शरमन जोशी पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं। इस केस को सुलझाने में कई मोड़ फिल्म में आते हैं। फिल्म आपको पूरे समय बांधे रखेगी। फिल्म में गुरमीत और सना खान की केमिस्ट्री देखने लायक है। साथ में शरमन जोशी का अभिनय भी काबिले तारीफ है।
शरमन का एक डायलॉग जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और फिल्म के ट्रेलर में शामिल है – ‘कातिल कोई और ही है, यही पता लगाने में ही तो वर्दी की शान है, वर्ना वर्दियां तो किराए पर भी मिलती हैं।’ निर्देशक विशाल पांड्या ने इस से पहले हेट स्टोरी 2 और 3 जैसी फिल्में बनाई हैं। ये फिल्म भी उस की ही तरह है।