खबर लहरिया खेल ऐना इवानोविच ने लिया टेनिस से सन्यास

ऐना इवानोविच ने लिया टेनिस से सन्यास

साभार: विकिमेडिया कॉमन्स

टेनिस खेल कि पूर्वी नंबर वन खिलाड़ी और 2008 में फ्रेंच ओपन की विजेता ऐना इवानोविच ने खेल से सन्यास ले लिया है।
29 साल की ऐना, सर्बिया देश की रहने वाली है और अगस्त में चोटिल होने के कारण वो अपना खेल अपनी क्षमता के हिसाब से नहीं खेल पा रहीं थीं। 2016 में वो सिर्फ 16 मैचेस ही जीत पायी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नंबर 63 पर आ गयी थी।
उन्होंने अपना ये फैसला फेसबुक के “लाइव” ऐप्प द्वारा 29 दिसम्बर को सुनाया। इस फैसले को उन्होंने “बहुत ही कठिन” बताया और कहा कि उनका कुछ और करने का समय अब आ गया है। उन्होंने कहा, “अगर मैं अपने स्तर के अनुसार नहीं खेल सकती, तो बेहतर है कि मैं अब ज़िन्दगी में आगे बढूँ।”
टेनिस को पेशेवर ढंग से खेलने का सपना ऐना ने पांच साल कि उम्र में ही देख लिया था, जब उन्होंने मशहूर पूर्व नम्बर वन टेनिस खिलाड़ी मोनिका सेलेस को खेलते हुए पहली बार टी वी पर देखा था।
ऐना ने ये भी बताया कि अब वो अपनी रुचियों के साथ जैसे बिज़नेस और फैशन। साथ-साथ वो यूनीसेफ संस्था, जो बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य पर दुनिया भर में काम करती है, उस में अपनी सर्बिया कि और से राजदूत कि भूमिका को जोर-शोर से निभाएंगी।