जिला चित्रकूट, ब्लाक कर्वी, पुरानी बाज़ार, कालीदेवी चैराहा। यहां जूस की दुकान चलाने वाले अनवर पंद्रह सालों से चुकंदर, लौकी, मेथी, पालक, टमाटर, गाजर और नीबू का जूस बनाकर बेचते आ रहे हैं।
अनवर ने बताया कि पंद्रह साल पहले वे अपने दोस्त के साथ इलाहाबाद गए थे जहां उन्होंने यह जूस पिया था। उन्होंने बताया कि यह जूस शरीर में खून बढ़ाता है और बीमारियों से बचने के लिए बहुत अच्छा रहता है।
अनवर की दुकान से रोज़ लगभग दो सौ लोग यह जूस पीने आते हैं। एक गिलास जूस दस रुपए में बिकता है।
एक गिलास सेहत की कीमत दस रुपए
पिछला लेख